दिलीप घोष मानहानि मामले में लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
जलपाईगुड़ी. शिशु तस्करी कांड को लेकर बयानबाजी करने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को मानहानि का एक नोटिस भेजा गया है. आगामी 6 मई को दिलीप घोष मानहानि मामले के खिलाफ लड़ाई करने के लिए अदालत में उतरेंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने होमकांड मामले में जलपाईगुड़ी […]
जलपाईगुड़ी. शिशु तस्करी कांड को लेकर बयानबाजी करने के मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को मानहानि का एक नोटिस भेजा गया है. आगामी 6 मई को दिलीप घोष मानहानि मामले के खिलाफ लड़ाई करने के लिए अदालत में उतरेंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने होमकांड मामले में जलपाईगुड़ी के सरकारी वकील गौतम दास के जुड़े होने का दावा किया था. इसी पर गौतम दास ने एक करोड़ रुपये की मानहानि का दावा दिलीप घोष के खिलाफ अदालत में दायर किया.
मिली जानकारी के अनुसार, गत 27 मार्च को जलपाईगुड़ी अदालत में मामला जज के सामने आया. लेकिन दिलीप घोष के वकील अदालत में मौजूद नहीं थे. इसके अतिरिक्त बचाव में कोई आवेदन भी अदालत में प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसकी वजह से जलपाईगुड़ी अदालत ने छह मई को एकतरफा सुनवाई करने की तारीख दी है.
इस संबंध में श्री घोष ने सोमवार को बताया कि मानहानि का नोटिस देर से पहुंचा है. छह मई को उनका वकील अदालत में लड़ाई शुरू करेगा. सोमवार को धूपगुड़ी नगर पालिका के चुनाव प्रचार में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने प्लास्टिक के अंडे की बात छेड़ी. उन्होंने कहा कि राज्य में चीन से प्लास्टिक का अंडा आ रहा है. राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि राज्य में एक के बाद एक समस्या दिख रही है. लेकिन राज्य सरकार किसी भी समस्या का स्थायी समाधान करने में असमर्थ है.
उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी परिस्थिति पैदा हो गयी है जहां असामाजिक तत्व खुले आम घूम रहे हैं और सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाये पुलिस डर के साये में है. पुलिस की पिटाई हो रही है, थाना जलाया जा रहा है. शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए राज्य में अब भाजपा की आवश्यकता है. उन्होंने दावा किया कि धूपगुड़ी नगरपालिका चुनाव में भाजपा बहुमत के साथ सत्ता में आयेगी.