26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम नवमी महोत्सव: सजीव झांकियों के साथ शोभायात्रा

सिलीगुड़ी. श्रीराम नवमी महोत्सव बुधवार को पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पहली बार सिलीगुड़ी में राम दरबार की सजीव झांकियों के साथ विराट और रंगारंग शोभायात्रा निकाली गयी. भगवा ध्वजों से पूरा सिलीगुड़ी पटा रहा. जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गूंजायेमान रहा. […]

सिलीगुड़ी. श्रीराम नवमी महोत्सव बुधवार को पूरे देश के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पहली बार सिलीगुड़ी में राम दरबार की सजीव झांकियों के साथ विराट और रंगारंग शोभायात्रा निकाली गयी. भगवा ध्वजों से पूरा सिलीगुड़ी पटा रहा. जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारों से पूरा शहर गूंजायेमान रहा. आज के एतिहासिक शोभायात्रा में आयोजक कमेटी श्रीराम नवमी महोत्सव समिति की ओर से 20 हजार से अधिकर राम सेवकों के शिरकत करने का दावा किया गया है.

शहर के विभिन्न इलाकों से राम सेवकों का अलग-अलग जत्था पहले एयरव्यू मोड़ के पास हावड़ा पेट्रोल पंप के सामने रेल मैदान में इकट्ठा हुआ. फिर जैसे ही चंपासारी के श्रीगुरू विद्या मंदिर स्कूल मैदान से निकली शोभायात्रा एयरव्यू मोड़ पहुंची वैसे ही एक-एक कर रामसेवक जुड़ते चलते गये और तकरीबन एक किमी से भी अधिक लंबा एक विशाल काफिला खड़ा हो गया. एयरव्यू मोड़ से शोभायात्रा ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती गयी त्यों-त्यों राम सेवकों का जोश भी परवान चढ़ता गया. कहीं-कहीं पर महिलाओं ने राम सेवकों पर फुल वर्षा कर भव्य स्वागत किया. विशाल शोभायात्रा का शहर वासियों ने भी सड़क के दोनों ओर खड़े होकर स्वागत किया. शोभायात्रा में शामिल अलौकिक सजीव झांकियों राम दरबार, भारत माता आदि भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था.

पूरे शोभा यात्रा के दौरान राम सेवकों ने जय श्रीराम, जयश्री राम या भारत माता की ही नहीं बल्कि यूपी में भगवा, पूरे देश में भगवा, घर-घर भगवा लहरायेगा, राम राज्य फिर आयेगा, मातभूमि की रक्षा के लिए, हम तलवार उठायेंगे जैसे नारों से शहर को सराबोर कर दिया. शोभायात्रा सेवक मोड़, सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, विधान रोड, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड होते हुए वापस रेल मैदान में पहुंचकर समाप्त हुयी. यहां सभी राम सेवकों ने महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया. शोभायात्रा में राम सेवकों के रूप में महिला, बच्चे, वृद्ध भी भारी तादाद में शामिल हुए.

शोभायात्रा में आरएसएस, विहिप या भाजपा भूमिका नहीं-प्रवीण सिंहल
भाजपा के सिलीगुड़ी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिहंल (अग्रवाल) ने दावे के साथ कहा है कि आज के शोभायात्रा को लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदु परिषद (विहिप) या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोई रोल नहीं है. यह शोभायात्रा राजनैतिक सोच से नहीं बल्कि राष्ट्र प्रेम और अपने धर्म-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गयी. यह शोभायात्रा दर्जनों धार्मिक व सामाजिक संगठनों के संयुक्त बैनर श्रीराम नवमी महोत्सव समिति के तले निकाली गयी. श्री सिंहल ने कहा कि इस शोभायात्रा में राष्ट्र के प्रति समर्पित और हिंदुत्व विचारधारा वाले तृकां, कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों से भी काफी संख्या में नेता-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. श्रीराम नवमी महोत्सव समिति के सचिव राकेश अग्रवाल ने आज के विराट शोभायात्रा को सिलीगुड़ी में अबतक का सबसे एतिहासिक और इसमें 20 हजार से भी अधिक रामसेवकों के शिरकत करने का दावा किया है.
सिलीगुड़ी छावनी में तब्दील
राम नवमी के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे सिलीगुड़ी को छावनी में तब्दील कर दिया. सुबह से ही शोभायात्रा के रूट पर ही नहीं बल्कि हर चौक-चौराहे और मुख्य सड़कों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिये गये. साथ ही पुलिस ने विशेष सुरक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौक हाशमी चौक पर पहले से ही जल तोप ‘वज्र’ का भी इंतजाम कर रखा था. केवल वर्दी में ही नहीं बल्कि सादे पोशाक में भी पुलिस की स्पेशल ब्रांच शोभायात्रा से जुड़ी हरेक गतिविधि पर नजर गड़ाये हुए थी और पल-पल की खबर मोबाइल फोन के जरिये अपने आलाधिकारियों व हेटक्वार्टर तक पहुंचा रहे थे. डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी, ट्रॉफिक) सुनील यादव खुद ही सुरक्षा और शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था संभाले हुए थे. इसके बाद भी शोभायात्रा की वजह से शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा उठी और शहर को जाममुक्त करने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels