रामनवमी पर भारी भीड़ देख भाजपा नेता उत्साहित
मालदा. मालदा जिले में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई रैली में भारी भीड़ को देखते हुए भाजपा ने यहां संगठन मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा की योजना अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को मुख्य मुद्दा बनाकर जिले में संगठन विस्तार करने की है. इसी के लिए भाजपा ने समाज के […]
इस कमेटी का नाम श्रीराम महोत्सव उद्यापन कमेटी रखा गया है. इसी कमेटी के बैनरतले आठ अप्रैल को यहां एक रैली निकालने की योजना बनायी गई है. रैली की तैयारी आरएसएस की ओर से की जा रही है. बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय में यह जानकारी श्रीराम महोत्सव उद्यापन कमेटी के अध्यक्ष गोविंद बसाक ने दी. इस मौके पर जिले के कई आरएसएस प्रचारक उपस्थित थे.
श्री बसाक ने कहा कि रामनवमी की समाप्ति के अवसर पर आठ अप्रैल को शोभायात्रा निकालने के साथ हिन्दू सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने मालदा में रामनवमी पर निकली रैली को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने आगे कहा कि आठ तारीख शनिवार को दस बजे मालदा शहर के रामकृष्णप्पली से यह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों की परिक्रमा करेगी. इसका समापन हिन्दी हाईस्कूल मैदान में होगा. वहां खिचड़ी बांटने की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि 15 से 20 हजार लोग इस शोभायात्रा में शामिल होंगे. रामनवमी के अवसर पर निकाली गई रैली में भी भारी भीड़ थी. इसी से उम्मीद है कि इस शोभायात्रा में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसके लिए प्रचार-प्रसार चल रहा है. श्री बसाक ने आगे कहा कि मालदा जिले में विभिन्न ब्लॉकों में पांच अप्रैल से ही उत्सवों का दौर चल रहा है. इसके लिए जो कमेटी बनायी गयी है, उसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. हालांकि उन्होंने कमेटी के सभी लोगों के अराजनैतिक होने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आठ अप्रैल के शोभायात्रा में शामिल होने के लिए स्थानीय पार्षदों के साथ ही विधायकों एवं समाज के हर स्तर के लोगों के शामिल होने की अपील की गई है. दूसरी तरफ रामनवमी उत्सव को सामने रखकर भाजपा के साथ ही उसके सहयोगी संगठन आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच आदि ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. सभी का मकसद एक है और वह है संगठन का विस्तार. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इसका सीधा लाभ भाजपा को होगा. यही वजह है कि भाजपा ने भी रामनवमी पर उमड़ी भीड़ को अपने पक्ष में हवा बनाने की तैयारी कर ली है.