ट्रैक्टर के धक्के से बेटे की मौत, पिता घायल
मालदा: ट्रैक्टर के धक्के से एक लड़के की मौत हो गयी. इस हादसे में लड़के के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत लड़के का नाम नूर आलम है. वह 18 वर्ष का था. घटना कालियाचक थाना के हामिदपुर ग्राम पंचायत के तोफी गांव की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नूर आलम […]
मालदा: ट्रैक्टर के धक्के से एक लड़के की मौत हो गयी. इस हादसे में लड़के के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत लड़के का नाम नूर आलम है. वह 18 वर्ष का था. घटना कालियाचक थाना के हामिदपुर ग्राम पंचायत के तोफी गांव की है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नूर आलम अपने पिता जाकिर शेख के साथ मजदूरी के लिए निकले थे. तोफी गांव में एक ट्रैक्टर ने पीछे से दोनों को धक्का मार दिया.
घटनास्थल पर ही नूर की मौत हो गयी. वहीं पिता को इलाज के लिए कालियाचक प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र ले जाया गया. ट्रैक्टर चालक इलाके से फरार है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.