18 नंबर वार्ड के वाशिंदों ने किया हल्लाबोल
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के 18 नंबर वार्ड के वाशिंदों ने ठप्प विकास कार्य और नागरिक सेवा के लिए शुक्रवार को निगम में जमकर हल्लाबोल किया. इससे पहले वार्ड पार्षद निखिल सहनी के अगुवायी में लोगों ने वार्ड में प्रतिवाद रैली निकाली. बाद में रैली निगम के प्रशासनिक भवन में पहुंचकर घेराव और विरोध प्रदर्शन […]
इस दौरान लगातार वर्तमान वाम बोर्ड के विरूद्ध नारेबाजी करते रहे. बाद में निखिल सहनी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मेयर अशोक भट्टाचार्य को कई सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा. श्री सहनी का कहना है कि निगम की वाम बोर्ड वार्डों के विकास को लेकर पक्षपात कर रही है. विरोधी दलों वाले वार्डों को उपेक्षित किया जा रहा है. उन्होंने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से निगम में वाम बोर्ड गठित हुई है उनके वार्ड में विकास कार्य, सामाजिक सुरक्षा, नागरिक परिसेवा प्रायः कामकाज ठप पड़ गया है. विभिन्न सरकारी योजनाओं में भी धांधली की जा रही है. आम जनता को उनका हक निगम से नहीं मिल रहा है. श्री सहनी का कहना है कि उनका वार्ड बस्ती वार्ड है. सबसे अधिक उनके ही वार्ड में गरीब और बीपीएल कार्ड धारी रहते हैं. साफ-सफाई के लिए न तो सही तरीके से सफाई कर्मचारी दिये जाते हैं और न ही सफाई के लिए साजो समान दिया जाता है. उनके वार्ड में पानी की भी सबसे बड़ी समस्या है. नियमित पानी आपूर्ति नहीं होती है. न ही विधवाओं, वद्धा व दिव्यांग लोगों को नियमित भत्ता मिल रहा है. ज्ञापन स्वीकार करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कुछ मुद्दों पर समस्याओं को स्वीकार करते हुए जल्द इसे दुरस्त करने का आश्वासन दिया.