एक लाख के जाली नोट संग गिरफ्तार
मालदा. एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी वैष्णवनगर थाना पुलिस के पारदेवानपुर गांव का रहने वाला है.पकड़े गये तस्कर का नाम मोहम्मद इमाजुद्दीन शेख है.उसके पास से दो हजार रुपये के पचास जाली नोट बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के […]
मालदा. एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी वैष्णवनगर थाना पुलिस के पारदेवानपुर गांव का रहने वाला है.पकड़े गये तस्कर का नाम मोहम्मद इमाजुद्दीन शेख है.उसके पास से दो हजार रुपये के पचास जाली नोट बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात टाउनशिप मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस इंतजार कर रही थी.वहीं उसे पकड़ा गया.
जब उसकी तलाशी ली गयी तो सभी जाली नोट उसके पॉकेट से बरामद हो गये.पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वह यहां बस पकड़ने आया था.वह जाली नोट लेकर मालदा टाउन स्टेशन जाता और वहीं किसी दूसरे शख्स को जाली नोट सौंप देने वाला था.उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.