14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल हुंडई देगी उपभोक्ता को बेहतर सेवा का भरोसा

सिलीगुड़ी : लक्जरी कार, छोटी कार, बाइक, स्कूटी की बिक्री और सर्विस के लिए केसंस ग्रुप एक विश्वसनीय नाम है. अपनी सेवा का विस्तार करते हुये माटीगाढ़ा में यीसु आश्रम के विपरीत कौशल हुंडई शो रूम का दो मई को उदघाटन होगा. केसंस ग्रुप का यह चौथा शो रूम है. हुंडई के जोनल मैनेजर तपन […]

सिलीगुड़ी : लक्जरी कार, छोटी कार, बाइक, स्कूटी की बिक्री और सर्विस के लिए केसंस ग्रुप एक विश्वसनीय नाम है. अपनी सेवा का विस्तार करते हुये माटीगाढ़ा में यीसु आश्रम के विपरीत कौशल हुंडई शो रूम का दो मई को उदघाटन होगा. केसंस ग्रुप का यह चौथा शो रूम है. हुंडई के जोनल मैनेजर तपन घोष इसका उदघाटन करेंगे.

यहां हुडंई की योन, आईटेन, आई 20, वेरना जैसी सभी हुंडई कार की बिक्री और कार की मरम्मत भी होगी. यह जानकारी केसंस के निदेशक निर्मल अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस-वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी में हम हुडंई के दूसरे डीलर है. यहां उपभोक्ताओं को कार एक्सचेंट की भी सुविधा मिलेगी.

शहर में हमारे तीन शो रूम टाटा मोटर्स, होंडा शो रूम और चेवरलेट कार एंड होंडा के माध्यम से हम शहरवासियों की उम्मीद पर खड़े उतर रहे है. हमने बढ़िया व्यवसाय भी किया हमें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. प्रेस -वार्ता में कौशल हुंडई के विषय में निदेशक संदीप अग्रवाल और प्रदीप अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें