कौशल हुंडई देगी उपभोक्ता को बेहतर सेवा का भरोसा

सिलीगुड़ी : लक्जरी कार, छोटी कार, बाइक, स्कूटी की बिक्री और सर्विस के लिए केसंस ग्रुप एक विश्वसनीय नाम है. अपनी सेवा का विस्तार करते हुये माटीगाढ़ा में यीसु आश्रम के विपरीत कौशल हुंडई शो रूम का दो मई को उदघाटन होगा. केसंस ग्रुप का यह चौथा शो रूम है. हुंडई के जोनल मैनेजर तपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

सिलीगुड़ी : लक्जरी कार, छोटी कार, बाइक, स्कूटी की बिक्री और सर्विस के लिए केसंस ग्रुप एक विश्वसनीय नाम है. अपनी सेवा का विस्तार करते हुये माटीगाढ़ा में यीसु आश्रम के विपरीत कौशल हुंडई शो रूम का दो मई को उदघाटन होगा. केसंस ग्रुप का यह चौथा शो रूम है. हुंडई के जोनल मैनेजर तपन घोष इसका उदघाटन करेंगे.

यहां हुडंई की योन, आईटेन, आई 20, वेरना जैसी सभी हुंडई कार की बिक्री और कार की मरम्मत भी होगी. यह जानकारी केसंस के निदेशक निर्मल अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस-वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी में हम हुडंई के दूसरे डीलर है. यहां उपभोक्ताओं को कार एक्सचेंट की भी सुविधा मिलेगी.

शहर में हमारे तीन शो रूम टाटा मोटर्स, होंडा शो रूम और चेवरलेट कार एंड होंडा के माध्यम से हम शहरवासियों की उम्मीद पर खड़े उतर रहे है. हमने बढ़िया व्यवसाय भी किया हमें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. प्रेस -वार्ता में कौशल हुंडई के विषय में निदेशक संदीप अग्रवाल और प्रदीप अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी.

Next Article

Exit mobile version