विभिन्न दलों से लगभग 300 लोग टीएमसी में शामिल
सिलीगुड़ी : दलबदल की राजनीति लगातार जारी है. विभिन्न दलों पर टीएमसी का कब्जा लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के बावजूद भी बरकरार है. आज वार्ड नंबर चार के ग्वाला पट्टी में एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दलों से करीब 300 लोग टीएमसी का दामन थाम लिये. सिलीगुड़ी के टीएमसी विधायक डॉ. रुद्रनाथ भट्टाचार्य, […]
सिलीगुड़ी : दलबदल की राजनीति लगातार जारी है. विभिन्न दलों पर टीएमसी का कब्जा लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के बावजूद भी बरकरार है. आज वार्ड नंबर चार के ग्वाला पट्टी में एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न दलों से करीब 300 लोग टीएमसी का दामन थाम लिये. सिलीगुड़ी के टीएमसी विधायक डॉ. रुद्रनाथ भट्टाचार्य, टीएमसी के दार्जिलिंग जिला के महासचिव कृष्ण चंद्र पाल ने पार्टी पताका थमाकर इनका स्वागत किया और पार्टी में शामिल किया. श्री पाल ने कहा कि ये सभी कांग्रेस, सीपीएम, बीजेपी व फॉरवार्ड ब्लॉक छोड़कर आज टीएमसी में शामिल हुए हैं.