7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा के साथ बदसलूकी का मामला और गरमाया

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद हाइ स्कूल की पांचवीं कक्षा की एक छात्रा से एक शिक्षक द्वारा बदसलूकी ने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पीड़ित छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए अन्य सहपाठी छात्राओं ने मोरचा खोल दिया है. स्कूल कैंपस में ही इन छात्राओं ने एक बैठक की .उसके […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के 40 नंबर वार्ड स्थित विवेकानंद हाइ स्कूल की पांचवीं कक्षा की एक छात्रा से एक शिक्षक द्वारा बदसलूकी ने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पीड़ित छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए अन्य सहपाठी छात्राओं ने मोरचा खोल दिया है. स्कूल कैंपस में ही इन छात्राओं ने एक बैठक की .उसके बाद आरोपी शिक्षक फाल्गुन चक्रवर्ती को हटाने और सभी छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. छात्राओं ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन भी किया.

इनलोगों ने स्कूल प्रबंधन व प्रधान शिक्षक के सामने भी इंसाफ की गुहार लगायी. छात्राओं का कहना है कि आरोपी शिक्षक को जब-तक स्कूल से हटाया नहीं जाता तब तक कक्षा के अंदर नहीं जायेगी. छात्राओं का कहना है कि इस घटना के बाद से सभी स्कूल में असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस बाबत प्रधान शिक्षक श्यामल चक्रवर्ती का कहना है कि मामला भक्तिनगर थाना में में दायर हो चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अगर आरोप साबित होता है तो शिक्षक के विरूद्ध अवश्य कार्रवायी होगी. दूसरी ओर स्कूल के अन्य शिक्षकों का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाइ सामने आयेगी. इनलोगों ने आरोपी शिक्षक फाल्गुन चक्रवर्ती का बचाव किया.इनलोगों ने कहा कि छात्रा के पीठ पर केवल थप्पड़ मारा था .उसके साथ छेड़खानी नहीं की गयी थी. इसे बेवजह बढ़ाया जा रहा है. इस मामले को राजनैतिक रंग दिया जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि फाल्गुन वामपंथी संगठन से जुड़े है. इसलिए उनको बदनाम करने की साजिश रची गयी है. विदित हो कि इसी मुद्दे को लेकर कल यानी मंगलवार को भी पीड़ित छात्रा के परिजनों एवं अन्य अभिभावकों ने भी स्कूल में आंदोलन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें