चरक पूजा के नाम पर कब्र खोद रहे हैं साधक

सिलीगुड़ी. ‘चरक पूजा’ के दौरान साधक तंत्र-मंत्र वर्षों से करते आ रहे हैं. इसके लिए रात के समय खुले मैदानों मेला लगता है और इस मेले में साधक नर कंकाल खोपड़ी-हड्डियों के साथ रोंगटे खड़े करनेवाले करतबों का प्रदर्शन करते हैं. इसी चरक पूजा को लेकर विभिन्न कब्रों से खोपड़ी-हड्डियां चोरी कर ली जाती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 8:33 AM
सिलीगुड़ी. ‘चरक पूजा’ के दौरान साधक तंत्र-मंत्र वर्षों से करते आ रहे हैं. इसके लिए रात के समय खुले मैदानों मेला लगता है और इस मेले में साधक नर कंकाल खोपड़ी-हड्डियों के साथ रोंगटे खड़े करनेवाले करतबों का प्रदर्शन करते हैं. इसी चरक पूजा को लेकर विभिन्न कब्रों से खोपड़ी-हड्डियां चोरी कर ली जाती है. इस साल भी कब्रों से नर कंकाल चोरी होने का सिलसिला जारी है.
प्रत्येक वर्ष ही पूजा से कुछ रोज पहले ही आस्था के नाम पर चोरी का यह खेल खेला जाता है. इसी तरह की घटना बीती रात को सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना क्षेत्र के ममता पाड़ा में घटित हुई है. गुरुवार की सुबह दो कब्रों से खोपड़ी और हड्डियां गायब देख स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गयी. सूचना पाते ही एनजेपी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. चोरी की वारदात से गुस्साये लोगों की पुलिस के साथ भी काफी नोंक-झोंक हुई.

आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां पर एक महिला का और दूसरा एक बच्चे का कब्र था जिसे रात के समय बदमाशों ने खोद दिया औरखोपड़ी तथा हड्डियां चुरा ले गये. लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष चरक पूजा से पहले इस तरह आस्था के नाम पर कब्रों से नर कंकाल चोरी की की घटना घटती है. पुलिस के पास लिखित शिकायत भी की जाती है. लेकिन आजतक किसी भी मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती. आज एकबार फिर ममता पाड़ा इलाके के लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर एनजेपी थाना में शिकायत की है. पुलिस ने मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है.

चरक पूजा आज, तैयारी जोरशोर से
अन्य पर्व-त्योहारों के तरह की चरक पूजा का बंगाल में काफी अहमियत है. यह पूजा कल हर जगह मनाया जायेगा. बांग्ला नववर्ष के पूर्व संध्या पर यानी कल सूर्य अस्त होते ही साधक खूले मैदानों में इकट्ठे होंगे और तंत्र-मंत्र की साधना देर रात तक करेंगे. साथ ही तंत्र-मंत्र के बल पर नर कंकाल खोपड़ी-हड्डियों के साथ और शरीर पर लोहे के धारदार हथियार गोदकर रोंगटे खड़े करनेवाले करतबों का प्रदर्शन करेंगे. इस चरक पूजा के मद्देनजर साधकों द्वारा अपने शिष्यों की टोली बनाकर तकरीबन महीने भर पहले से ही भिक्षाटन भी किया जाता है. चरक पूजा को लेकर भिक्षाटन करने का आज अंतिम दिन है. इस पूजा को लेकर सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों चार नंबर वार्ड के टियूमल पाड़ा मैदान, चंपासारी के श्रीगुरू विद्या मंदिर मैदान, घुघुमारी स्कूल मैदान, आसीघर शिशु बागान, पूर्व माझाबाड़ी, हाथियाडांगा, एनजेपी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, फूलबाड़ी, नक्सलबाड़ी व अन्य इलाकों में कल शाम से ही हैरत करने वाला मेला लगेगा.

Next Article

Exit mobile version