profilePicture

पूरे पहाड़ पर सुरक्षा जोरदार

सिलीगुड़ी. नगरपालिका चुनाव से पहले दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. दार्जिलिंग जिले में दार्जिलिंग, कर्सियांग तथा मिरिक में नगरपालिका चुनाव होना है. इसके अलावा कालिम्पोंग में भी नगरपालिका चुनाव है. कालिम्पोंग अब अलग जिला भी है. दार्जिलिंग जिले के तीनों नगरपालिकाओं में 14 मई को मतदान है. सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:30 AM
सिलीगुड़ी. नगरपालिका चुनाव से पहले दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. दार्जिलिंग जिले में दार्जिलिंग, कर्सियांग तथा मिरिक में नगरपालिका चुनाव होना है. इसके अलावा कालिम्पोंग में भी नगरपालिका चुनाव है. कालिम्पोंग अब अलग जिला भी है. दार्जिलिंग जिले के तीनों नगरपालिकाओं में 14 मई को मतदान है. सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.

दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने बताया है कि दार्जिलिंग में अब तक कुल 65 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा मिरिक, कर्सियांग तथा जोरबंगलो में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. श्री जवालगी ने आगे बताया है कि सिर्फ दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र ही नहीं, बल्कि समतल क्षेत्र में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.

सिलीगुड़ी के निकट फांसीदेवा, नक्सलबाड़ी तथा खोरीबाड़ी में भी कैमरे लगाये जायेंगे. कालिम्पोंग शहर में भी कैमरे लगाये जाने की योजना है. इस बीच, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दार्जिलिंग शहर पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. वहां एक विशाल मोनिटर लगाया गया है. इस कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और सीसीटीवी कैमरे से मिल रही तस्वीरों पर निगरानी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version