सिलीगुड़ी : वार्ड 34, शांतिनगर में एक मोबाइल दुकान में चोरी हो गयी. दुकान के मालिक गणोश दास जब सुबह दुकान खोलने गये तो देखा चोर दुकान के महंगे हैंड सेट और पूरी दुकान खाली कर दिया.
उसने बताया कि मैं मध्यवर्गीय परिवार से हूं. मेरी सारी जमा पूंजी चली गयी.