मां की डांट से आहत छात्रा ने आत्महत्या की

जलपाईगुड़ी : प्राइवेट ट्यूशन को लेकर मां की डांट-फटकार से आहत एक स्कूल छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के एक नंबर टाकीमारी इलाके में घटी. मृत छात्रा का नाम पूजा दास (14) है. वह इलाके के दूधिया माध्यमिक शिक्षा केंद्र में आठवीं में पढ़ती थी. पूजा की इस असामयिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:48 AM

जलपाईगुड़ी : प्राइवेट ट्यूशन को लेकर मां की डांट-फटकार से आहत एक स्कूल छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के एक नंबर टाकीमारी इलाके में घटी. मृत छात्रा का नाम पूजा दास (14) है. वह इलाके के दूधिया माध्यमिक शिक्षा केंद्र में आठवीं में पढ़ती थी. पूजा की इस असामयिक मौत से इलाके के लोग शोकाकुल हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल में परिवारिक सूत्रों ने बताया कि पूजा प्राइवेट ट्यूशन पढ़ने नहीं जाना चाहती थी. बार-बार बोलने पर भी वह मना कर रही थी. इसे लेकर अक्सर पूजा की मां शिल्पी दास बेटी को डांटती रहती थी.

शनिवार को पोयला बैशाख के दिन भी पूजा को मां ने डांटा. इसके बाद रविवार को मां ने फिर डांट-फटकार कर उसे सुबह छह बजे ट्यूशन भेजा. पूजा के ट्यूशन जाने के बाद सभी खेत आदि में काम करने चले गये.

कुछ देर बाद जब पूजा का भाई राकेश दास घर लौटा तो उसने देखा कि पूजा अपने कमरे में फांसी से लटकी हुई है. पड़ोसियों की मदद से राकेश ने पूजा को नीचे उतारा और मोटरसाइकिल से उसे टाकीमारी बाजार लाया. वहां से गाड़ी करके वह पूजा को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version