सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच केंद्र से लेकर राज्य तथा सिलीगुड़ी नगर निगम में भी मतभेद है. दोनों के बीच दरार और दूरियां बढ़ गयी है. पंचायत चुनाव में अलग होकर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
इनकी जोट असफल सिद्ध हो चुकी है. लेकिन खोरीबारी ज्योत राम हिंदी हाईस्कूल में रविवार हो होने वाले अभिभावक प्रतिनिधि के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस जोट मिलाकर चुनाव लड़ रही है. जोट का मुकाबला अपने पुराने विपक्षी वाममोरचा से है.
कुल छह पदों के लिए चुनाव होगा. मतदाताओं की संख्या 1343 है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगा बहादुर छेत्री ने उम्मीदवारों के विषय में बताया कि वाममोरचा से विजय जायसवाल,धीरेन मंडल, मनोहर गोरे, कुमार क्षेत्री, आनंद टोप्पो तथा कृष्णा ज्योति खड़े हो रहे है. वहीं तृणमूल और कांग्रेस जोट से अरविंद झा, विद्यासागर स्वर्णकार, मो. नूर आलम, नारायण झा, शैलेश झा और सुकरू ग्वाला खड़े हो रहे है.