दार्जिलिंग : गोरखा जन कल्याण मंच नगरपालिका चुनावों में नोटा के पक्ष में मतदान करेगा. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष कृष्ण छेत्री ने पहाड़ के चारों नगरपालिका चुनावों और बंगाल के सभी चुनावों में अपना मत नोटा में डालने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि जब तक अलग राज्य गोरखा प्रदेश का गठन नहीं होगा, तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंच के इस निर्णय से सबसे ज्यादा नुकसान गोजमुमो को उठाना पड़ सकता है. मोरचा अगर गोरखालैंड के सवाल पर मंच की ओर मित्रता का हाथ बढ़ायें तो हम लोग पुनः विचार कर सकते हैं. आगामी 26 अप्रैल को पार्टी केन्द्रीय कमिटि की बैठक होगी जिसमें भावी कार्यक्रमों की घोषणा की जायेगी.