मालदा: सांप के डंसने से रोगी की मौत को लेकर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगा है. मृतक का नाम रामजान शेख है. वह इंग्लिशबाजार थाना कें बागबाड़ी इलाके का रहनेवाला था.
मृतक के परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. मेडिकल कॉलेज के एक चिकित्सक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार सांप के डंसने के बाद रामजान शेख को मेडिकल कॉलेज में लाया गया था. अस्पताल के चिकित्सक ने उसे शहर के एक निजी नर्सिगहोम में रेफर किया. निजी नर्सिंगहोम में मरीज को ले जाने के बाद वहां से उसे फिर से मेडिकल कॉलेज में ले जाने के लिए कहा गया. फिर से मालदा मेडिकल कॉलेज लाने के कुछ देर बार रामजान ने दम तोड़ दिया.
मृतक के पिता शंटू शेख ने अपने बेटे के मौत के लिए अस्पताल के चिकित्सकों की उदासीनता को ही जिम्मेदार ठहराया. मृतक के चाचा पिंटू शेख ने कहा कि सिर्फ नाम का मेडिकल कॉलेज है. यहां सही इलाज नहीं होता है. अस्तापल के अधीक्षक डॉक्टर ज्योतिष दास ने मामले के जांच का आश्वासन दिया.