सिलीगुड़ी. विज्ञान, वाणिज्य, कला समेत विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सों की नामी शिक्षण संस्थान ज्ञान ज्योति कॉलेज में अब चार्टेड एकाउंटेंट (सीए) का भी कोचिंग क्लास शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरूआत अगले महीने मई से हो जायेगी. यह कहना है कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पुष्पित रंजन भट्टाचार्य का.
वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी के दागापुर स्थित कॉलेज कैंपस के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. डॉ भट्टाचार्य का कहना है कि सीए कोचिंग क्लास शुरु होने से केवल सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर बंगाल के कॉमर्स के छात्र जो सीए के पेशे से जुड़कर अपना भविष्य उज्जवल करना चाहते हैं उनके लिए काफी सुविधा होगी. अब सीए के लिए छात्रों को कोलकाता या दिल्ली जैसे महानगरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
वहीं, कॉलेज के उपाध्यक्ष सह सीए सरबजीत सिंह होड़ा ने द इंस्टिच्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) को धन्यवाद देते हुए कहा कि आइसीएआइ ने ज्ञान ज्योति कॉलेज को सीए कोर्से (सीपीटी) के लिए कोचिंग क्लास कराने की मान्यता दी है जो गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि शुरूआत में सीए के छात्रों को फाउंडेशन की शिक्षा दी जायेगी. बाद में इंडर व फाइनल का भी कोचिंग का कराया जायेगा.
आइसीएआइ के सिलीगुड़ी इकाई के चेयरमैन सीए संजय दास ने ज्ञान ज्योति कॉलेज में आइसीएआइ द्वारा सीए कोर्स के कोचिंग के लिए मान्यता दिये जाने को केवल बंगाल ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में पहला कोचिंग सेंटर होने का दावा किया. प्रेस-वार्ता के दौरान कॉलेज की टीचर इन चार्ज श्वेता चाहर, आइसीएआइ के वाइस चेयरमैन पवन लाहोटी व कोषाध्यक्ष सीए अमीत गोयल ने भी मीडिया को संबोधित किया.