वर्षों से जर्जर पड़ा है आमता का भाटरो स्वास्थ्य केंद्र

हावड़ा. भवन की जर्जर हालत, नीचे मवेशियों का अड्डा और पास में रखी बिचाली तो इसी ओर इशारा करेंगे की यह कोई गोशाला हो, लेकिन यकीन मानिये यह गोशाला नहीं है. यह दृश्य आमता के भाटोरा स्वास्थ्य केंद्र का है. डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां आनेवाले रोगी बिना इलाज के ही लाैट जाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:44 AM

हावड़ा. भवन की जर्जर हालत, नीचे मवेशियों का अड्डा और पास में रखी बिचाली तो इसी ओर इशारा करेंगे की यह कोई गोशाला हो, लेकिन यकीन मानिये यह गोशाला नहीं है. यह दृश्य आमता के भाटोरा स्वास्थ्य केंद्र का है. डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां आनेवाले रोगी बिना इलाज के ही लाैट जाते हैं. बीच-बीच में कभी फर्माशिस्ट पहुंचते हैं तो कुछ रोगिय‍ों का इलाज हो जाता और बाकी समय सुनसान ही पड़ा रहता है. स्वास्थ्य केंद्र में दवाई की कोई व्यवस्था नहीं है.

गांव में कोई अचानक बीमार हो जाये, तो किसी भी परिस्थिति में इलाज संभव नहीं है, क्योंकि उलबेड़िया महकमा अस्पताल यहां से 50 किलोमीटर दूर है. साथ ही यह गांव मुंडेश्वरी व रूपनारायण नदियों से घिरा हुआ है. ग्रामीण हावड़ा के आमता दो नंबर ब्लॉक के घोड़ाबेड़िया-चितनान ग्राम पंचायत के तहत भाटोरा गांव स्थित है. यह गांव दो नदियों से घिरा हुआ है. यहां की आबादी करीब 70 हजार है. साल के तीन महीने यह गांव बाढ़ की चपेट में रहता है. यहां के आवागमन का एक मात्र साधन नाव है. शाम पांच के बाद नाव की सवारी भी बंद हो जाती है.

सबसे अधिक परेशानी रात को होती है. बारिश के मौसम में यहां सांप का कहर रहता है. कई बार सांप के काट लेने के बाद लोग इलाज के अभाव में ही दम तोड़ देते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खराब है. रोगी को यहां से उलबेड़िया महकमा अस्पताल ले जाना बहुत मुश्किल है. रात को अगर कोई बीमार हो जाये, तो सुबह का इंतजार करना पड़ता है. एक डॉक्टर यहां उपलब्ध नहीं है. मामूली बीमारी के लिए यहां से उलबेड़िया जाना हम ग्रामीणों के लिए लगभग असंभव है. वाम सरकार के समय नदी पर पुल के निर्माण की घोषणा की गयी थी. आनन-फानन में शिलान्यास भी हुआ लेकिन पुल आज तक नहीं बना. नयी सरकार का गठन हुआ. उम्मीदें भी जगी. हमें लगा कि वर्तमान सरकार हम ग्रामीणों का दुख जरूर समझेगी. समय बीतने के साथ राज्य की तसवीर तो बदली लेकिन हम ग्रामीणों की तकदीर नहीं बदली. हमारी समस्या जस की तस रह गयी.

1974 साल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री अजित पांजा ने इस स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया था. तब यहां डॉक्टर के अलावा फर्माशिस्ट भी रहते थे. धीरे-धीरे केंद्र की स्थिति बिगड़ती चली गयी. अब तो हालत बद से बदतर हो गये हैं. स्वास्थ्य केंद्र की हालत ठीक करने के लिए मैंने हरसंभव कोशिश की है. शायद ही कोई दफ्तर हो, जहां मैंने अर्जी नहीं लगायी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
असित मित्रा, विधायक
आमता स्वास्थ्य केंद्र के बारे में मैंने सुना है. वहां डॉक्टर नहीं हैं. ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात को सामान्य करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
भवानी दास, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी.

Next Article

Exit mobile version