34 महीनों में हुआ विकास
सिलीगुड़ी: 34 वर्षो में बंगाल में जो विकास नहीं हुआ, वह सिर्फ 34 महिनों में मां-माटी-मानुष की सरकार ने कर दिखाया. तीन साल होने चले तृणमूल सरकार के पास फंड की कमी है. वहीं केंद्र से ही किसी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद सरकार विकास के रफ्तार को और गति […]
सिलीगुड़ी: 34 वर्षो में बंगाल में जो विकास नहीं हुआ, वह सिर्फ 34 महिनों में मां-माटी-मानुष की सरकार ने कर दिखाया. तीन साल होने चले तृणमूल सरकार के पास फंड की कमी है. वहीं केंद्र से ही किसी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं मिल रहा है.
इसके बावजूद सरकार विकास के रफ्तार को और गति देती आ रही है. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के दाजिर्लिंग जिला अध्यक्ष गौतम देव का.
वे आज सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित माहेश्वारी सेवा सदन में तृणमूल की आइएनटीटीयूसी अनुमोदित पश्चिम बंग दमकल कर्मचारी समन्वय समिति के बैनर तले आयोजीत उत्तर बंगाल जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान गौतम देव ने कहा कि काफी समस्याओं के बावजूद भी विकास का काम नहीं रूक रहा है. दमकल विभाग में भी काफी समस्याएं है. मूलभूत संरचनाओं की काफी कमी है. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग में काफी अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी है.
जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान उत्तर बंगाल के सभी छह जिलों से आये दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आइएनटीटीयूसी के केन्द्रीय कमेटी के महासचिव प्रदीप बनर्जी व पश्चिम बंग दमकल कर्मचारी समन्वय समिति के संयुक्त सचिव जितेन राय व अन्य पदाधिकारियों ने के साथ कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं पर विचार विर्मश किया. एंवम 18 से भी अधिक विभिन्न मांगों की रूपरेखा तैयार की. प्रदीप बनर्जी ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर दमकल मंत्री जावेद खान से रूबरू कराया जायेगा.