कौशल हुंडई ने दी नि:शुल्क मोटर जांच सेवा
सिलीगुड़ी: माटीगाढ़ा स्थित हुडंई की डीलर कौशल हुंडई ने रविवार को अपने उपभोक्ताओं को नि:शुल्क मोटर जांच सेवा प्रदान की. एयर व्यू मोड़, हावड़ा पेट्रोल पंप के पास यह शिविर लगायी गयी थी. करीब 20 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया. कौशल हुंडई के निदेशक निर्मल अग्रवाल ने बताया कि हुंडई की ओर से देश भर […]
सिलीगुड़ी: माटीगाढ़ा स्थित हुडंई की डीलर कौशल हुंडई ने रविवार को अपने उपभोक्ताओं को नि:शुल्क मोटर जांच सेवा प्रदान की. एयर व्यू मोड़, हावड़ा पेट्रोल पंप के पास यह शिविर लगायी गयी थी. करीब 20 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ उठाया.
कौशल हुंडई के निदेशक निर्मल अग्रवाल ने बताया कि हुंडई की ओर से देश भर हुडंई ऑलवेज एराउंड के नाम से यह सेवा देती है.
हुंडई के सर्विस मैनेजर पार्थो दास ने बताया कि हमने कार के मोबिल, उसके इंटेरियर की साफ -सफाई, एयर प्रेशर, विभिन्न मोटर पार्टस की जांच की. हमारे सेवा से हमारे उपभोक्ता काफी प्रसन्न थे. उनके साथ एक जुड़ने का एक अवसर भी प्राप्त हुआ.