बरेलिया फाउंडेशन की ओर से 275 छात्र सम्मानित
सिलीगुड़ी: एलआर बरेलिया सोसल डेवलोपमेंट फाउंडेशन और नि:स्वार्थ स्वयंसेवी संगठन की ओर से रविवार को उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर संगठन के 275 प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. संस्था के छात्रों ने इस अवसर पर पंजाबी, राजस्थानी, बिहू नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र-मुग्ध […]
सिलीगुड़ी: एलआर बरेलिया सोसल डेवलोपमेंट फाउंडेशन और नि:स्वार्थ स्वयंसेवी संगठन की ओर से रविवार को उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर संगठन के 275 प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. संस्था के छात्रों ने इस अवसर पर पंजाबी, राजस्थानी, बिहू नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र-मुग्ध किया. मेयर गंगात्री दत्ता ने संस्था का उत्साह बढ़ाते हुये कहा कि युवाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से स्वनिर्भर होने के लिए ऐसे संगठन की आवश्यकता है.
संगठन के अध्यक्ष राम अवतार बरेलिया ने बताया कि हमारे कंप्यूटर, फूलों की बागवानी, मोटर रीपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग आदि कोर्स की व्यवस्था है. चाय बगान, आर्थिक रूप से कमजोर व विकलांग छात्रों को हम प्रशिक्षण देते है. इसमें नि:स्वार्थ संगठन का भी महत्वपर्ण योगदान है. सम्मान समारोह के अवसर पर नि:स्वार्थ के हर्ष कुमार, पुलिस आयुक्त के जयरमण, विरला दिव्य ज्योति की प्राचार्य श्वेता तिवारी, विश्व हिंदू परिषद, सिलीगुड़ी चेप्टर के अध्यक्ष सुशील रामपुरिया सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.