छिनताई के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
सिलीगुड़ी : छिनताई के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान लूट में इस्तेमाल हुई संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस के हाथ लगी है. छिनताई की घटना विधान नगर पुलिस चौकी इलाके में घटी. लूटी गयी रकम में से मात्र दो हजार रुपये ही बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मुजीबुर आलम (24), मोहम्मद फारूख आलम (24) और […]
सिलीगुड़ी : छिनताई के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान लूट में इस्तेमाल हुई संदिग्ध मोटरसाइकिल पुलिस के हाथ लगी है. छिनताई की घटना विधान नगर पुलिस चौकी इलाके में घटी. लूटी गयी रकम में से मात्र दो हजार रुपये ही बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मुजीबुर आलम (24), मोहम्मद फारूख आलम (24) और मुश्ताक अलम (24) शामिल हैं.
तीनों उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके के निवासी हैं. विधान नगर पुलिस चौकी प्रभारी तपन दास से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम सिलीगुड़ी के दो व्यवसायियों ने छिनताई की एक प्राथमिकी दर्ज करायी. व्यवसायियों का आरोप है कि अपना व्यापारिक काम संपन्न कर शाम के समय वे अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. तभी विधान नगर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर तीन लोगों ने उनका रास्ता रोका और उनका बैग लेकर भाग गये. व्यवसायी के अनुसार बैग में करीब एक लाख रुपये थे. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. रविवार दोपहर को विधान नगर थाने की पुलिस ने उन तीन छिनताईबाजों को धर दबोचा. हालांकि उनके पास से पुलिस ने मात्र दो हजार रुपये बरामद किये हैं.
इसके अतिरिक्त बिना नंबर प्लेट की काले रंग की एवेंजर मोटरसाइकिल भी पुलिस के हाथ लगी है. मोटरसाइकिल का कोई कागज आरोपियों के पास नहीं है. छिनताई का मामला दर्ज कराने वाले व्यवसायियों ने भी तीनों आरोपियों व संदिग्ध मोटरसाइकिल की शिनाख्त की है. उनका कहना है कि घटना को अंजाम देते समय आरोपियों के पास यही मोटरसाइकिल थी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
छिनताई के बाद तीनों माटीकुंडा इलाके की ओर निकल गये थे. बाकी का रुपया भी उसी इलाके में कहीं रखा हुआ है. इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने बताया कि घटना के तीनों आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया जायेगा.