पुलिस ने चार चायपत्ती चोरों को दबोचा
सिलीगुड़ी : गोदाम से सीटीसी चायपत्ती की बोरियां चुराकर भाग रहे चोरों को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी तपन पाल और हीरालाल साहा के नेतृत्व में घात लगाये बैठी पुलिस टीम ने देर रात एक पिक अप वैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार […]
सिलीगुड़ी : गोदाम से सीटीसी चायपत्ती की बोरियां चुराकर भाग रहे चोरों को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी तपन पाल और हीरालाल साहा के नेतृत्व में घात लगाये बैठी पुलिस टीम ने देर रात एक पिक अप वैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. इस अभियान में चुरायी गयी 408 किलो सीटीसी चायपत्ती भी बरामद कर ली गयी है. रविवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बागडोगरा स्थित एक चाय फैक्टरी के गोदाम से अच्छी किस्म की सीटीसी चायपत्ती की सात बोरियां गायब हो गयीं. जानकारी के आधार पर पुलिस ने जाल फैलाया और शनिवार देर रात करीब तीन बजे नक्सलबाड़ी के रथखोला मोड़ से पिकअप वैन सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों का नाम रंजन प्रसाद, मोहम्मद काफिल, सिराजुल इसलाम और तौहीदुल इसलाम बताया है. रंजन प्रसाद खोरीबाड़ी इलाके का निवासी है. मोहम्मद काफिल खोरीबाड़ी के फूलबाड़ी इलाके में रहता है. सिराजुल और तौहिदुल अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा इलाके के निवासी हैं.
चारों युवक चायपत्ती चुराकर बिहार की ओर जा रहे थे. नक्सलबाड़ी पुलिस ने रविवार को चारों आरोपियों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी हीरालाल साहा ने बताया कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर सौंपने का आवेदन अदालत से किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी व छिनताई के कुछ मामले दर्ज हैं.