बीएनआइ, सिलीगुड़ी का पहला चैप्टर 25 से

सिलीगुड़ी : बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआइ), सिलीगुड़ी रिजन 30 से अधिक सदस्यों के साथ अपना पहला चैप्टर ‘ईशा’ आगामी 25 अप्रैल को सिलीगुड़ी में लांच करने जा रहा है. यह संगठन ‘गिवर्स गेन’ के दर्शन पर आधारित है. इसमें हम दूसरों को बिजनेस देते हैं और वह बदले में हमें बिजनेस देता है. यह उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:23 AM
सिलीगुड़ी : बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआइ), सिलीगुड़ी रिजन 30 से अधिक सदस्यों के साथ अपना पहला चैप्टर ‘ईशा’ आगामी 25 अप्रैल को सिलीगुड़ी में लांच करने जा रहा है.
यह संगठन ‘गिवर्स गेन’ के दर्शन पर आधारित है. इसमें हम दूसरों को बिजनेस देते हैं और वह बदले में हमें बिजनेस देता है. यह उस पुराने सिद्धांत के अनुरूप है, जिसमें कहा जाता था कि जैसा हम बोते हैं वैसा ही काटते हैं. बीएनआइ का मकसद अपने सदस्यों के बिजनेस को बढ़ाना है. यह व्यवसायियों को पेशेवर बिजनेस नेटवर्किंग उपलब्ध कराता है. बीएनआइ का दावा है कि यह बिजनेस नेटवर्किंग और रेफरल मार्केटिंग के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है. इसकी स्थापना 1985 में डॉक्टर इवान मिसनर ने की थी. बीएनआइ, सिलीगुड़ी के क्षेत्रीय निदेशक प्रतीक गर्ग और प्रशांत अग्रवाल हैं. यह संगठन दुनिया के 73 देशों में फैला है.

Next Article

Exit mobile version