Advertisement
धर्म, जाति के नाम पर लोगों को बांटने की हो रही कोशिश
43 नंबर वार्ड से सैकड़ों कांग्रेस समर्थक तृणमूल में शामिल दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर अदालत परिसर इलाके में बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने नया जिला बनाने की खुशी एवं विरोधियों द्वारा किये जा रहे झूठे प्रचार के खिलाफ सभा का आयोजन किया. इस दौरान शहर के 43 नंबर वार्ड इलाके से 100 […]
43 नंबर वार्ड से सैकड़ों कांग्रेस समर्थक तृणमूल में शामिल
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर अदालत परिसर इलाके में बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने नया जिला बनाने की खुशी एवं विरोधियों द्वारा किये जा रहे झूठे प्रचार के खिलाफ सभा का आयोजन किया. इस दौरान शहर के 43 नंबर वार्ड इलाके से 100 से अधिक कांग्रेस समर्थक तृणमूल में शामिल हुये. जिलाअध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, उपमेयर अमिताभ बनर्जी ने इनके हाथों में झंडा थमाया.
सभा में उपस्थित सांसद डॉक्टर मुमताज संघमिता ने कहां कि बंगाल धर्मनिरपेक्ष राज्य है. यहां धर्म, जाति को लेकर कोई राजनीति नहीं की जाती है. पिछले कुछ समय से एक विशेष राजनीतिक दल धर्म और मजहब के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहा है.
पर्व में छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में अस्त्र देकर इलाके में आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है. संगठन की ओर से इसका विरोध करना जरूरी है. माकपा के 34 वर्ष के कुशासन का ममता बनर्जी ने सफाया कर दिया. उनके कुशल नेतृत्व में राज्य का लगातार विकास हो रहा है.
आम जनता के हर सुख सुविधा का खयाल रखा जा रहा है. वर्तमान जिले को भाग कर आसनसोल जिला बनाकर शिल्पांचलवासियों को ऐतिहासिक उपहार प्रदान किया गया है. जनता के विश्वास पर पर खरा उतरना ही संगठन का उद्देश्य है. आगामी चुनाव में संगठन के हर सदस्य को आम जनता के साथ मिलकर काम करना होगा. मौके पर लीगल सेल के देवव्रत साई, कल्लोल घोष, मिनती हाजरा ने अपने वक्तव्य पेश किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement