सिलीगुड़ी में जमेगा फुटबॉल का रंग

आइपीएल की तर्ज पर एसपीएल की शुरुआत कुल पांच टीमें होंगी शामिल 30 अप्रैल को मंत्री करेंगे उद्घाटन सिलीगुड़ी : पूरी दुनिया में मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर इस साल सिलीगुड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट सिलीगुड़ी प्रीमियर लीग (एसपीएल) का आयोजन किया जा रहा है. अगले महीने सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 8:07 AM
आइपीएल की तर्ज पर एसपीएल की शुरुआत
कुल पांच टीमें होंगी शामिल
30 अप्रैल को मंत्री करेंगे उद्घाटन
सिलीगुड़ी : पूरी दुनिया में मशहूर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की तर्ज पर इस साल सिलीगुड़ी में फुटबॉल टूर्नामेंट सिलीगुड़ी प्रीमियर लीग (एसपीएल) का आयोजन किया जा रहा है.
अगले महीने सिलीगुड़ी के विभिन्न स्थानों में इस फुटबॉल टूर्नामेंट का रंग जमेगा. यह जानकारी आयोजक संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सुब्बा ने दी. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. सिलीगुड़ी में कुल पांच स्थानों पर इस टूर्नामेंट के मैच खेले जायेंगे. सभी टीमें फ्रेंचाइजी की रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल के स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देना एवं निखारना है.
इस प्रकार के आयोजन से कई प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 30 अप्रैल को होगा. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. उस दिन प्रख्यात फुटबॉल खिलाड़ी वाइचुंग भुटिया भी उपस्थित रहेंगे. 21 मई को फाइनल मैच मिलन मोड़ मैदान में होगा. उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के सचिव सुरेन्द्र प्रधान तथा सलाहकार प्यारा सिंह भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version