15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल टैंकर ने एक साइकिल सवार को रौंदा

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे नौकाघाट में बुधवार की सुबह एक तेल टैंकर ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल डाला. अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. टैंकर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पाकर माटीगाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत व्यक्ति के शव […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से सटे नौकाघाट में बुधवार की सुबह एक तेल टैंकर ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल डाला. अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. टैंकर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पाकर माटीगाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया.
बाद में पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त साइकिल और तेल टैंकर को जब्त कर थाना ले गयी. इस हादसे के बाद इलाकेवासियों में काफी रोष है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क निर्माण की वजह से सड़क किनारे मलवों का ढेर लगा है. एक साइकिल सवार मलवों के ढेर की वजह से सड़क पर गिर पड़ा. उसी दौरान काफी तेज रफ्तार में जा रही एक तेल टैंकर ने युवक को कुचल डाला.
गुस्साये लोगों का कहना है कि यह इलाका राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है, जहां दो-तीन वर्षों से ही एशियन हाइवे काम चल रहा है. जो कब पूरा होगा और न जाने कितनों की सड़क हादसे में जान लेगा,पता नहीं. सड़क हादसे पर लगाम लगाने के लिए उचित व्यवस्था करने हेतु ट्रॉफिक पुलिस को भी कई बार लिखित ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें