ममता को भाजपा ने दिया करारा जवाब
सिलीगुड़ी में दिखायें एक भी फाइव स्टार होटल हैलीपैड के लिए खर्च पैसे का सीएम दें हिसाब सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा ने करारा जवाब देते हुए उलटा सवाल किया है कि सिलीगुड़ी में अगर एक भी फाइव स्टार होटल है तो दिखायें. ममता पर यह तंज कसा है भाजपा के सिलीगुड़ी इकाई के […]
सिलीगुड़ी में दिखायें एक भी फाइव स्टार होटल
हैलीपैड के लिए खर्च पैसे का सीएम दें हिसाब
सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा ने करारा जवाब देते हुए उलटा सवाल किया है कि सिलीगुड़ी में अगर एक भी फाइव स्टार होटल है तो दिखायें. ममता पर यह तंज कसा है भाजपा के सिलीगुड़ी इकाई के महासचिव अभिजीत राय चौधरी ने. वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौराम मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
विदित हो कि कूचबिहार-अलीपुरद्वार प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर दिन में गरीब के घर खाना और रात में फाइव स्टार होटल में खाना खाने को लेकर मजाक उड़ाया था. अमित शाह 25 अप्रैल यानी मंगलवार को ‘बूथ चलो अभियान’ का आगाज करने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी आये थे. इस दौरान नक्सलबाड़ी के एक गांव में श्री शाह ने एक आदिवासी गरीब परिवार के घर खाना खाया था. इसे लेकर ममता ने एक जनसभा में कहा था कि गरीब के घर खाना एक दिखावा था. उसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अभिजीत राय चौधरी ने ममता पर तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में एक भी फाइव स्टार होटल ही नहीं है.
अमित शाह ने रात को खाना सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल में खाया था. जो न तो होटल है और न ही रेस्तरां. वहां श्री शाह द्वारा उत्तर बंगाल के आठों जिलों के पार्टी अध्यक्षों के साथ एक बैठक की गयी थी और खाने के लिए वहीं पार्टी की ओर से व्यवस्था की गयी थी. उस मीटिंग के लिए पार्टी की ओर से सिद्धि विनायक प्रबंधन को बकायदा पैमेंट भी किया गया है. उन्होंने उल्टा ममता पर पलटवार करते हुए हैलिपैड निर्माण का हिसाब पब्लिक को देने को कहा. उन्होंने कहा कि जब-जब सीएम चार-पांच दिनों के लिए उत्तर बंगाल दौरे पर आती है तब-तब उनके सफर में कोई तकलीफ न हो इसके लिए आम जनता के करोड़ों रूपये के खर्च से नया हैलिपैड बनाया जाता है. उन्हें बताना चाहिए कि इसपर कितना खर्च हो रहा है.