सिलीगुड़ी पहुंचे साइकिल किंग चंदन विश्वास

साइकिल से ही नापेंगे एवरेस्ट की दूरी पर्यावरण प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत सिलीगुड़ी : कोलकाता के चंदन विश्वास साइकिल से एवरेस्ट की दूरी नापने वाले हैं. वह साइकिल से अब तक कई अभियान को संपन्न कर चुके हैं. इसीलिए उन्हें साइकल किंग भी कहा जाता है. चंदन विश्वास मूल रूप से सिनेमेटोग्राफर हैं. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:56 AM
साइकिल से ही नापेंगे एवरेस्ट की दूरी
पर्यावरण प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत
सिलीगुड़ी : कोलकाता के चंदन विश्वास साइकिल से एवरेस्ट की दूरी नापने वाले हैं. वह साइकिल से अब तक कई अभियान को संपन्न कर चुके हैं. इसीलिए उन्हें साइकल किंग भी कहा जाता है. चंदन विश्वास मूल रूप से सिनेमेटोग्राफर हैं. वह कोलकाता से रवाना हुए और आज सिलीगुड़ी पहुंचे. सिलीगुड़ी में विभिन्न पर्यावरण प्रेमी संगठनों ने उनका भव्य स्वागत किया. नैफ की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान श्री विश्वास का स्वागत किया गया. वह सोनारपुर आरोही माउंटिनियरिंग क्लब के सदस्य हैं.
नैफ के सचिव शंकर मजुमदार ने कहा है कि पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह गर्व की बात है कि कोई साइकिल से एवरेस्ट की दूरी तय कर रहा है. इस मौके पर सोनारपुर क्लब की सदस्य तथा एवरेस्ट विजेता रूद्र प्रसाद हालदार भी उपस्थित थे. चंदन विश्वास 17 फरवरी को कोलकाता से रवाना हुए थे. वह कोलकाता से बांग्लादेश गये. उसके बाद त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, भूटान तथा सिक्किम होकर सिलीगुड़ी पहुंचे. सिलीगुड़ी से श्री विश्वास नेपाल प्रवेश कर जायेंगे. वहां से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा कश्मीर भी जायेंगे. करीब आठ हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर वह एवरेस्ट पर फतह करेंगे. करीब 70 दिन में वह 32 सौ किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री विश्वास ने कहा कि वह इससे पहले कई बार पहाड़ की ट्रेकिंग कर चुके हैं. उन्हें एवरेस्ट विजय में कोई परेशानी नहीं होगी. विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा मदद की जा रही है. उन्होंने ऐसे स्वयंसेवी संगठनों को भी धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version