सिलीगुड़ी प्रीमियर लीग का हुआ रंगारंग आगाज

उद्घाटन मैच में आरएफसी के साथ भिड़ा केएफसी गौतम देव और बाइचुंग भूटिया ने किया उदघाटन सिलीगुड़ी : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तर्ज पर सिलीगुड़ी में पहली बार सिलीगुड़ी प्रीमियर लीग (एसपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है. रविवार को स्थानीय सेवक रोड के तीन माइल स्थित प्यारा सिंह के ढाबा के पीछे रॉयल फुटबॉल क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 9:13 AM

उद्घाटन मैच में आरएफसी के साथ भिड़ा केएफसी

गौतम देव और बाइचुंग भूटिया ने किया उदघाटन

सिलीगुड़ी : आइपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तर्ज पर सिलीगुड़ी में पहली बार सिलीगुड़ी प्रीमियर लीग (एसपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट हो रहा है. रविवार को स्थानीय सेवक रोड के तीन माइल स्थित प्यारा सिंह के ढाबा के पीछे रॉयल फुटबॉल क्लब (आरएफसी) मैदान में सिलीगुड़ी प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज हुआ. मैच की शुभारंभ बतौर अतिथि पर्यटन मंत्री गौतम देव और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने फुटबॉल को किक लगाकर किया.

उद्घाटन मैच आरएफसी और कंचनजंघा फुटबॉल क्लब (केएफसी) के बीच हुआ. एसपीएल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुब्बा ने बताया कि आइपीएल क्रिकेट की तर्ज पर यह फुटबॉल टूर्नामेंट केवल सिलीगुड़ी में नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में पहली बार आयोजित किया जा रही है.

महासचिव सुरेन प्रधान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आरएफसी व केएफसी के अलावा आमुक्त परिवार सिलीगुड़ी, मधुर मिलन संघ मिलन मोड़, बाघाजतीन एथलेटिक क्लब की टीमें हिस्सा ले रही हैं. फुटबॉल मैच आरएफसी मैदान के अलावा मिलन मोड़ मैदान, गांधीनगर स्थित आमुक्त परिवार के मैदान और सुकना स्थित इलापाल चौधरी मेमोरियल ट्राइबल हाइस्कूल मैदान में भी खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version