देवर की हत्या के आरोप में भाभी गिरफ्तार
मालदा : सात साल के देवर को नदी में डुबो कर मार डालने का आरोप उसकी भाभी पर लगा है. भाभी ने इलाकावासियों को पहले यह विश्वास दिया था कि देवर की दुर्घटना में डूब कर मौत हुई. बाद में मृत देवर का शव एक आम बागान में दफना दिया गया था. लेकिन, आखिरकार भाभी […]
मालदा : सात साल के देवर को नदी में डुबो कर मार डालने का आरोप उसकी भाभी पर लगा है. भाभी ने इलाकावासियों को पहले यह विश्वास दिया था कि देवर की दुर्घटना में डूब कर मौत हुई. बाद में मृत देवर का शव एक आम बागान में दफना दिया गया था. लेकिन, आखिरकार भाभी की पोल खुल गयी और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. यह सनसनीखेज घटना गाजोल थाने की बैरगाछी-2 ग्राम पंचायत के भाटीटोला गांव में घटी. पुलिस ने आरोपी आदुरी बीबी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 201 (सबूत मिटाने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम यासीन शेख है. शनिवार दोपहर को आदुरी बीबी अपने देवर यासिन को साथ लेकर गांव के पास ही बहनेवाली महानंदा नदी गयी थी. आदुरी ने नदी में डुबो कर देवर को मार दिया. इसके बाद वह घर लौट आयी. यासीन को नहीं पाकर घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. उसी दिन शाम को महानंदा नदी में यासीन का शव तैरता मिला. इसके बाद आदुरी ने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को विश्वास दिलाया कि नदी में स्नान करते समय देवर की मौत हुई है. घर के लोगों ने पुलिस को खबर नहीं की और शव को गांव के आम बागान में ही दफना दिया.
मृतक यासीन के पिता महीदुर रहमान ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े बेटे रफीकुल इस्लाम की पत्नी आदुरी बीबी ने घटना के बाद जो कहा, हमने उस पर विश्वास कर लिया. हमने सोचा कि छोटा लड़का था, इसलिए नदी में डूब गया होगा. लेकिन आदुरी का भीगा कपड़ा बागान में देखकर आस-पड़ोस के लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद जब आदुरी से पूछताछ शुरू की गयी, तो उसने कई विरोधाभासी बातें कहनी शुरू कीं. बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने ही यासीन को डुबो कर मारा है.
इसके बाद पुलिस को घटना की खबर दी गयी. रविवार की सुबह पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची और उसने आम बागान में खुदाई कर शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाटीटोला गांव निवासी महीदुर रहमान के तीन बेटे हैं. रफीकुल सबसे बड़ा है. अलाउद्दीन शेख मंझला है.
और, यासिन शेख सबसे छोटा था. रफीकुल की पत्नी आदुरी ने यासीन की हत्या की और हत्या को छिपाने के लिए सबूत नष्ट करने का प्रयास किया. गाजोल थाने के ओसी संजीव विश्वास ने कहा कि मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर उसकी ही पुत्रवधू आदुरी बीबी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जाता है कि यासिन शेख शायद काफी बदमाशी करता था, जिसे आदुरी बरदाश्त नहीं कर पा रही थी. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.