दो अग्‍नेयास्त्र के साथ, दो युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: एनजेपी आउट पोस्ट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात नौकाघाट इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, एक पाइप गन व चार जिंदा कारतुस बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों युवक एनजेपी इलाके के कोराझार के रहने वाले हैं. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 8:13 AM

सिलीगुड़ी: एनजेपी आउट पोस्ट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात नौकाघाट इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया. युवकों के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल, एक पाइप गन व चार जिंदा कारतुस बरामद हुआ. गिरफ्तार दोनों युवक एनजेपी इलाके के कोराझार के रहने वाले हैं.

इस संबंध में सिलीगुड़ी ईस्ट के एडीसीपी सबरी राज कुमार के. ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवकों को आज जलपाइगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

उन्होंने कहा कि दोनों युवकों ने कबुल किया है कि वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस को खबर लग गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version