तीन नंबर बोरो कमेटी कार्यालय बदहाल : निखिल साहनी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा संचालित तीन नंबर बोरो कमेटी के नये चेयरमैन सह 18 नंबर वार्ड के तणमूल कांग्रेस पार्षद निखिल साहनी ने बोरो का दायित्व संभालते ही निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य और वाम बोर्ड पर पक्षपात की राजनीति करने का आरोप लगाया है. श्री साहनी का कहना है कि वाम बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 11:33 PM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा संचालित तीन नंबर बोरो कमेटी के नये चेयरमैन सह 18 नंबर वार्ड के तणमूल कांग्रेस पार्षद निखिल साहनी ने बोरो का दायित्व संभालते ही निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य और वाम बोर्ड पर पक्षपात की राजनीति करने का आरोप लगाया है. श्री साहनी का कहना है कि वाम बोर्ड की गंदी राजनीति से ही तीन नंबर बोरो कमेटी दफ्तर का बुरा हाल है. काम का कोई माहौल ही नहीं है. वर्ष 2017-18 के लिए विकास मद में 75 लाख रूपये निगम द्वारा अभी तक बोरो को नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति में भी वाम बोर्ड द्वारा धांधली की जा रही है.
बोरो कमेटी को बगैर जानकारी दिये ही अधिकारियों और कर्मचारियों को बदल दिया जा रहा है. तीन नंबर बोरो कमेटी में अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी कमी है. अधिकारियों की कमी के वजह से टैक्स कलेक्शन नहीं हो पा रहा. प्रोफेशनल टैक्स और वाटर टैक्स कलेक्शन नहीं होने से बोरो की आय में काफी गिरावट आ गयी है. साथ ही बोरो में यूडीसी और एसीआइ कर्मचारी नहीं है.
सफाई इंस्पेक्टर को भी बोरो में कभी भी देखा ही नहीं जाता. बोरो में एक जेरॉक्स मशीन भी नहीं है. इसके लिए 13 दिसंबर 2013 को ही बोरो कमेटी में प्रस्ताव भी पास हो गया था. इतना ही नहीं बोरो दफ्तर में आजतक इनवरटर या जेनरेटर तक नहीं लगाया गया है. बिजली गुल होने पर कामकाज ठप्प हो जाता है.
श्री साहनी का कहना है कि अगर जल्द इनवाटर या जेनरेटर नहीं लगाया जाता है तो बोरो का कामकाज किसी पेड़ के नीचे वह शिफ्ट कर देंगे. उन्होंने मेयर को 10 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर बोरो कमेटी का हाल इस बीच नहीं सुधरा तो वह निगम में मेयर के दफ्तर के सामने लगातार आंदोलन करेंगे. इसके तहत जब-तक समस्त मांगे पूरी नहीं हो जाती तब-तक हर रोज धरना-प्रदर्शन करेंगे. इन समस्त मांगों को लेकर श्री साहनी ने शुक्रवार को निगम में मेयर की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर रामभजन महतो को ज्ञापन सौंपा. श्री महतो ने ज्ञापन स्वीकार कर सभी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version