खो-खो में उत्तर दिनाजपुर को दूसरा स्थान

कालियागंज : राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में उत्तर दिनाजपुर जिले को दूसरा स्थान मिला है.इस टूर्नामेंट का आयोजन मालदा के हाथी मारी हाइ स्कूल में हुआ था.हांलाकि चैंपियरशिप का खिताब अलीपुरद्वार जिले को मिला.टीमें रनर्स अप होने से भी जिले के लोग काफी खुश हैं. इस चैंपियनशिप में खेलने वाले उत्तर दिनाजपुर की टीम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:19 AM
कालियागंज : राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में उत्तर दिनाजपुर जिले को दूसरा स्थान मिला है.इस टूर्नामेंट का आयोजन मालदा के हाथी मारी हाइ स्कूल में हुआ था.हांलाकि चैंपियरशिप का खिताब अलीपुरद्वार जिले को मिला.टीमें रनर्स अप होने से भी जिले के लोग काफी खुश हैं.
इस चैंपियनशिप में खेलने वाले उत्तर दिनाजपुर की टीम में कालियागंज पार्वती सुंदरी हाइ स्कूल के दुलाल बर्मन और जीवेश बर्मन भी शामिल थे.दोनों आपस में भाइ हैं.
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों भाइयों का चयन राज्य टीम के लिए हुआ है. नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दोनों भाइ रांची जायेंगे.इसके अलावा लक्ष्मीपुर हाइ स्कूल की दो छात्रा सोनू बर्मन और मोनिका सरकार का चयन भी महिला खो-खो टीम के लिए हुआ है.

Next Article

Exit mobile version