उर्जा 2017 कप में मैचों को सिलसिला जारी

सिलीगुड़ी के रॉयल फुटबॉल क्लब की शानदार जीत सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट उर्जा 2017 में मैचों को सिलसिला जारी है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन विभिन्न मैदानों पर कई मैच खेले गए. सुबह पहला मैच रानीडांगा में एसएसबी मैदान पर शांति आइच मल्लिक फुटबॉल कोचिंग सेंटर कोलकाता और रॉयल फुटबॉल क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 9:20 AM
सिलीगुड़ी के रॉयल फुटबॉल क्लब की शानदार जीत
सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट उर्जा 2017 में मैचों को सिलसिला जारी है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन विभिन्न मैदानों पर कई मैच खेले गए. सुबह पहला मैच रानीडांगा में एसएसबी मैदान पर शांति आइच मल्लिक फुटबॉल कोचिंग सेंटर कोलकाता और रॉयल फुटबॉल क्लब सिलीगुड़ी के बीच हुआ.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के आइजी श्रीकुमार बंदोपाद्याय उपस्थित थे. इस मैच को रॉयल फुटबॉल क्लब ने 6-0 गोल से जीत लिया.
आज का दूसरा मैच बालिका वर्ग में तालतला दिप्ती संघ,कोलकाता और मानिक फुटबॉल कोचिंग सेंटर,हुगली के बीच हुआ. यह मैच तालतला दिप्ती संघ ने 7-0 गोल से जीत ली. तीसरा मैच बीएसएफ के कदमतला स्टेडियम में हुआ. यहां कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब ने केशव उमा चैरिटेबल ट्रस्ट,हावड़ा की टीम को 1-0 गोल से हरा दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी के प्रेसिडेंट राजीव जैन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version