11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन का इस्तेमाल करेगा दमकल विभाग

कोलकाता. पिछले कुछ वर्षों में नंदराम मार्केट, स्टीफन कार्ट, आमरी अस्पताल, बड़ाबाजार में कई भीषण अग्निकांड हो चुके हैं. इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जानें गयी हैं. आग पर नियंत्रण पाने में अक्सर दमकल विभाग को विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा. विशेष रूप से आग लगने के स्रोत की तलाश दमकल […]

कोलकाता. पिछले कुछ वर्षों में नंदराम मार्केट, स्टीफन कार्ट, आमरी अस्पताल, बड़ाबाजार में कई भीषण अग्निकांड हो चुके हैं. इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जानें गयी हैं. आग पर नियंत्रण पाने में अक्सर दमकल विभाग को विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ा. विशेष रूप से आग लगने के स्रोत की तलाश दमकल कर्मियों के लिए एक बड़ी समस्या रही है.

इसलिए अब दमकल विभाग ने आग पर नियंत्रण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. कुछ महीने पहले जेसप कारखाने में भीषण आग लगी थी. आग पर नियंत्रण पाने के लिए आग का स्रोत खोजने में ही दमकल कर्मियां का काफी समय बर्बाद हो गया था. जिसके कारण आग आैर भयानक हो गयी थी. इस समस्या के समाधान के लिए दमकल विभाग ने एक विशेष योजना बनायी है. आग पर नियंत्रण पाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है कि आग कहां से लगी है. जो उस परिस्थिति में बेहद कठिन होता है.

इसलिए आग का स्रोत जानने के लिए दमकल विभाग ड्रोन की सहायता लेने पर विचार कर रहा है. दमकल अधिकारियों का मानना है कि अगर आग पर नियंत्रण पाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है तो उससे आग का स्रोत खोजना संभव हो जायेगा. एक दमकल अधिकारी का कहना है कि ड्रोन जिस ऊंचाई से तस्वीर भेजता है, उस ऊंचाई पर आग की ताप किसी भी तरह ड्रोन के कामकाज में बाधा नहीं डाल सकती है. फलस्वरुप घटनास्थल की साफ तस्वीर पायी जा सकती है. इससे दमकल विभाग के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में आैर रफ्तार आयेगी. इस योजना पर दमकल मंत्री जल्द ही बैठक कर विचार विमर्श करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें