कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल की जायेगी 19 जून से
आसनसोल. साढ़े तीन लाख कोयला श्रमिकों के दसवें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते तथा विभिन्न भत्ते के मुद्दे पर जेबीसीसीआइ-10 की दोदिवसीय बैठक मंगलवार को बगैर किसी निर्णय के समाप्त हो गयी. पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी हंगामा होता रहा. यूनियन प्रतिनिधियों ने सोमवार को ही कह दिया था कि बैठक में शामिल […]
आसनसोल. साढ़े तीन लाख कोयला श्रमिकों के दसवें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते तथा विभिन्न भत्ते के मुद्दे पर जेबीसीसीआइ-10 की दोदिवसीय बैठक मंगलवार को बगैर किसी निर्णय के समाप्त हो गयी. पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी हंगामा होता रहा.
यूनियन प्रतिनिधियों ने सोमवार को ही कह दिया था कि बैठक में शामिल होने से पहले प्रबंधन प्रतिनिधि सरकार का नजरिया स्पष्ट कर लें. लेकिन बैठक में कोई ठोस प्रस्ताव नहीं मिला. इसके बाद बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त हो गयी. इसके बाद बीएमएस कार्यालय में सभी पांच केंद्रीय यूनियनों की संयुक्त बैठक हुयी. इसमें आगामी 19 जून से 21 जून तक त्रिदिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. इस आशय की नोटिस भी दे दी गयी.