पहाड़ पर चुनावी आचार संहिता की उड़ी धज्जियां
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इस महीने की 14 तारीख को चार नगरपालिका दार्जिलिंग,कर्सियांग,कालिम्पोंग तथा मिरिक में चुनाव होना है और अभी पूरे जिले में चुनावी आचार संहिता लागू है.उसके बाद भी यहां चुनावी आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है. खासकर पहाड़ पर सत्तारूढ़ गोजमुमो पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग […]
पहले एक मामले में गोजमुमो के सहयोगी संगठन जनमुक्ति लेप्चा ऑर्गनाइजेशन द्वारा कर्सियांग में लेप्चा समुदाय के कुछ लोगों को हामरो घर योजना के तहत घर बनाने के लिए चेक बांटने का आरोप है. उसके बाद ही राज्य चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को इस मामले में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. उसके बाद जिला पुलिस द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.जिला पुलिस अधीक्षक अमित पी जवालगी ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
इस बीच कुछ गोजमुमो समर्थकों पर वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा है. पुलिस अधीक्षक श्री जवालगी ने बताया कि कालिम्पोंग में 80 हजार रूपये की नगद राशि के साथ चार लोगों को पकड़ा गया है. यहलोग एक वाहन डबल्यूबी 74 एएल 0132 में सवार होकर कहीं जा रहे थे. तालाशी लेने पर ये पैसे बरामद किए गए. पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है.पकड़े गए लोगों का नाम कमल अग्रवाल,प्रतीक शर्मा,तपन खवास तथा ड्राइवर कुरबान अली है. इसबीच,चेक बांटने के मामले में भी दावा छीरिंग शेरपा नामक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है.