घटना के बाद तीनों आरोपी युवक फरार
मालदा: दुश्चरित्र का लांछन लगा कर एक महिला को जला कर मारने का मामला सामने आया है. घटना चांचल थाना के पहाड़पुर गांव की है. मृतक महिला के बड़े भाई ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ उनकी बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से तीनों युवक फरार […]
मालदा: दुश्चरित्र का लांछन लगा कर एक महिला को जला कर मारने का मामला सामने आया है. घटना चांचल थाना के पहाड़पुर गांव की है. मृतक महिला के बड़े भाई ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ उनकी बहन की हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत दर्ज होने के बाद से तीनों युवक फरार हैं. मृतका का नाम चुमकी स्वर्णकार (24) है. उसके पति धीरेन स्वर्णकार पेशे से चावल व दाल व्यवसायी हैं.
वह बिहार के गोलापबाग हाट में व्यवसाय करते हैं. चुमकी स्वर्णकार चांचल के पहाड़पुर गांव की रहनेवाली है. चार साल पहले बिहार के पूर्णिया जिले के गोलापबाग गांव निवासी धीरेण स्वर्णकार के साथ उनकी शादी हुई थी. उनका दो साल का एक बेटा भी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात को चुमकी के घर से धुआं निकलते देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. चुमकी को आग से बचा कर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. आज सुबह लगभग सात बजे उसने दम तोड़ दिया. मृतका के भाई संजय स्वर्णकार ने कहा कि घर में अकेली रहने के कारण उनकी बहन को इलाके के कुछ युवक परेशान करते थे.
कुछ दिन पहले उसे कुप्रस्ताव भी दिया था. उसकी बहन ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए एक युवक को थप्पड़ भी मारा था, लेकिन इसके बाद भी बदमाश हरकतों से बाज नहीं आये. घटना की रात को वे व्यवसाय के काम से बाहर गये थे. उनकी मां व भांजा पास के घर में घूमने गये थे. मौका पाकर तीनों बदमाशों उनके घर में घुस कर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर उन लोगों ने उनकी बहन के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर वहां से भाग निकले. पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि गृहवधू ने खुदकुशी की थी या फिर उन्हें मारने की कोशिश की गयी, इसकी जांच की जा रही है. अभियुक्तों को तलाशा जा रहा है.