कोलकाता: होली को लेकर कोलकाता पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखना चाहती है. सुरक्षा के लिए महानगर के विभिन्न इलाकों में करीब छह हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी. पुलिस जवानों की ओर से अतिरिक्त गश्त की भी व्यवस्था रहेगी.
जबरन रंग लगाने वालों, मनचले व हुड़दंगियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
कोलकाता पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए अतिरिक्त आरएफएस व एचआरएफएस मौजूद रहेंगे. महानगर के प्रवेश द्वार पर होने वाले वाहनों की जांच कड़ी कर दी गयी है. रिहायशी व संवेदनशील इलाकों में सादे पोशाक में गुप्तचर विभाग के कर्मी निगरानी करेंगे