सरकारी कार्यालय आयोजित करेंगे रक्तदान शिविर
बालूरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिले में रक्तसंकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने विशेष पहल की शुरूआत की है. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी कार्यालयों को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री का यह निर्देश मिलते ही यहां की प्रशासनिक हलचल बढ़ गयी है.जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में […]
उन्हें भी इन शिविरों में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. जिला अधिकारी ने भी एक निर्देश जारी कर विभिन्न कार्यालयों में रक्तदान शिविर के दिन कर्मचारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा है.इस संबंध में जिला अधिकारी संजय बसु ने बताया है कि 20 मई से 7 जून तक जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे. 20 मई से 26 तक विभिन्न थानों में पहले रक्तदान शिविर आयोजित होंगे. उसके बाद 27 मई से 7 जून तक एसडीओ तथा बीडीओ कार्यालय में शिविर आयोजित किये जायेंगे.
श्री बसु ने कहा कि इन सभी शिविरों में सरकारी कर्मचारी रक्तदान करेंगे और जमा रक्त को जिले के विभिन्न अस्पतालों को दिया जायेगा.बचने पर जिले के बाहर के अस्पतालों में भी रक्त भेजने की योजना है.उन्होंने कहा कि इनदिनों काफी गरमी है. इसलिए रक्तदान के दिन एसी की व्यवस्था की जा रही है.शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक एसी कमरे में रक्तदान शिविर होंगे. 20 मई को बालूरघाट थाने से इसकी शुरूआत होगी.