पहाड़ पर चुनाव प्रचार खत्म, कल होगा मतदान

दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की चार नगरपालिकाओं के लिए शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. रविवार को वोट पड़ेंगे और उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो जायेगा. 17 मई को मतगणना उनके भाग्य का फैसला करेगी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग शहर के चौक बाजार में जनसभा की, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:48 AM
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की चार नगरपालिकाओं के लिए शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. रविवार को वोट पड़ेंगे और उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो जायेगा. 17 मई को मतगणना उनके भाग्य का फैसला करेगी. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तृणमूल कांग्रेस ने दार्जिलिंग शहर के चौक बाजार में जनसभा की, जिसे वरिष्ठ पार्टी नेता तथा राज्य के पयर्टन मंत्री गौतम देव ने संबोधित किया. मुख्य मुकाबला तृणमूल और गोजमुमो के बीच है.

गोजमुमो ने गुरुवार को ही विराट सभा कर अपने प्रचार को बुलंदी पर पहुंचा दिया था. शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग को बुहत प्यार करती हैं. दीदी ने जब से मुख्यमंत्री का पद संभाला है, वह बार-बार पहाड़ आती हैं और यहां की सभी समस्याओं को अपना समझ कर उनका समाधान करती हैं.

नगरपालिका हो, विधानसभा हो या फिर संसद, तृणमूल का एक भी जन-प्रतिनिधि पहाड़ पर नहीं है, फिर भी दीदी पहाड़ के विकास में जुटी हुई हैं. दार्जिलिंग सदर अस्पताल में कई सुविधाओं को जोड़ा. कालिम्पोंग को जिला व मिरिक को महकमा बनाया है. इस जनसभा को जिला हिल तृणमूल नेताओं एनवी खवास, निर्मल सिंह, जेवी तामांग आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version