सिलीगुड़ी नगर निगम: ऑनलाइन कर जमा करने की भी सुविधा, मेयर ने नया वेबसाइट किया लॉन्च
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम में शनिवार को मेयर अशोक भट्टाचार्य ने रिमोट के जरिये नया वेबसाइट www.smc.in लॉन्च किया. साथ ही पुराना वेबसाइट बंद कर दिया गया. लॉन्चिंग समारोह को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पुराने वेबसाइट में कई तरह की त्रुटियां थी जिससे निगम अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा आम लोगों […]
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस नये वेबसाइट के जरिये निगम वासी जन्म-मत्यु प्रमाण पत्र, पेय जल आपूर्ति, ट्रेड लाइसेंस, मकान निर्माण आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. साथ ही लोगों को निगम से जुड़े विभिन्न करों, म्युटेशन फी आदि भी अब ऑनलाइन जमा करने की सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि घर-दफ्तरों में बैठ कर ही इस वेबसाइट की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के साथ ही वेबसाइट खुल जायेगा और लोग निगम से जुड़े कार्यों की सुविधा का लाभ काफी कम समय में ही उठा पायेंगे. मीडिया को संबोधित करते हुए निगम के शिक्षा-संस्कृति व खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुराने वेबसाइट को बंद कर नया वेबसाइट शुरू करने का निर्णय लिया गया था.
पुराने वेबसाइट में काफी त्रुटियां थी. बीते छह महीने से ही वेबसाइट अपडेट नहीं किया जा रहा था. जिस कंपनी के साथ वेबसाइट अपडेट करने के लिए निगम ने समझौता किया था उसके साथ समझौते को रद्द कर नयी कंपनी के साथ करार किया गया है. कंपनी ने वेबसाइट में निगम के विभिन्न तथ्यों को भी अपलोड कर दिया है. आज वेबसाइट लॉन्चिंग समारोह के दौरान डिप्टी मेयर रामभजन महतो, ट्रेड लाइसेंस विभाग के एमएमआइसी कमल अग्रवाल, परिमल दत्त, जय चक्रवर्ती के अलावा वाम बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे.