नगरपालिका चुनाव: रायगंज पोलिटेकनिक बना मुख्य केंद्र

रायगंज. बस रात खत्म होने का इंतजार है, कल रविवार को रायगंज नगरपालिका चुनाव में मतदान होना है. कुल 27 वार्डों में मतदान के सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज शनिवार को रायगंज पोलिटेकनिक कॉलेज इस मतदान का मुख्य केन्द्र रहा. तमाम आला अधिकारी यहीं जमा हुए थे. आज ही मतदानकर्मी इवीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:06 AM
रायगंज. बस रात खत्म होने का इंतजार है, कल रविवार को रायगंज नगरपालिका चुनाव में मतदान होना है. कुल 27 वार्डों में मतदान के सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज शनिवार को रायगंज पोलिटेकनिक कॉलेज इस मतदान का मुख्य केन्द्र रहा. तमाम आला अधिकारी यहीं जमा हुए थे. आज ही मतदानकर्मी इवीएम मशीनों को लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गये. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा.

रायगंज नगरपालिका क्षेत्र में कुल 85 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. तीन डीएसपी, चार आइसी सहित 350 पुलिस कर्मी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. इसके अलावा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए कंबैट फोर्स को भी तैयार रखा गया है. जिला चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल 72 हजार 158 मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 35 हजार 809 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 36 हजार 381 है.

आठ किन्नर मतदाता भी हैं. कुल 94 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2011 के नगरपालिका चुनाव में यहां 25 वार्ड थे. तब 18 वार्डों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. तृणमूल पांच पर तथा वाम मोरचा को दो सीटें मिली थी. इस बार दो वार्ड बढ़ाये गये हैं. कुल 27 वार्डों में चुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version