10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी महली दंपती पर अब कांग्रेस का भी उमड़ा प्यार

सिलीगुड़ी. भाजपा, तृणमूल कांग्रेस (तृकां) व वाम मोरचा के बाद अब कांग्रेस का भी नक्सलबाड़ी के आदिवासी महली दंपती पर प्यार उमड़ पड़ा है. दंपती गीता और राजू महाली पर सहानुभूति जताते हुए माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने भाजपा-तृकां पर तल्ख तेवर दिखाया. श्री मालाकार ने […]

सिलीगुड़ी. भाजपा, तृणमूल कांग्रेस (तृकां) व वाम मोरचा के बाद अब कांग्रेस का भी नक्सलबाड़ी के आदिवासी महली दंपती पर प्यार उमड़ पड़ा है. दंपती गीता और राजू महाली पर सहानुभूति जताते हुए माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने भाजपा-तृकां पर तल्ख तेवर दिखाया.

श्री मालाकार ने दोनों पार्टियों पर यह तेवर शनिवार को स्थानीय हाशमी चौक स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान दिखाया. उन्होंने गीता और उसके पति को एक साधारण आदिवासी परिवार करार देते हुए कहा कि यह दंपती काफी गरीब है. इन्हें राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है. लेकिन इन्हें लेकर भाजपा और तृकां दोनों ही पार्टियां गंदी राजनीति कर रही है.

उन्होंने सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि अमित शाह ने इस दंपती के घर खाना खाकर सहानुभूति नहीं बल्कि राजनैतिक वाह-वाही लूटने की कोशिश की. इसके बाद तृकां ने जो गंदी राजनीति की है उसे कतयी बरदाश्त नहीं किया जा सकता. श्री मालाकार ने तृकां को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक साधारण परिवार के पति-पत्नी को जबरन पार्टी में शामिल कर उनका जीना मुहाल कर दिया है. उनकी स्वतंत्रता छीन ली गयी है. उन्हें अपने ही घर में 24 घंटे पुलिस कैद में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है या फिर उन्हें तृकां के अधीन नजरबंद किया जा रहा है. श्री मालाकार ने कहा कि कांग्रेस इस तरह की ओछी राजनीति पर कभी भी विश्वास नहीं करती और न ही कभी करेगी. उन्होंने कहा कि दंपती के समर्थन में और भाजपा व तृकां की गंदी राजनीति के विरूद्ध कांग्रेस द्वारा 17 मई को नक्सलबाड़ी में एक विराट जनसभा का आयोजन किया जायेगा. इस जनसभा की अगुवायी कांग्रेस के सांसद व बंगाल प्रांत के अध्यक्ष अधीर चौधरी करेंगे. प्रेस-वार्ता के दौरान कांग्रेस नेत्री सह निगम की पूर्व मेयर गंगोत्री दत्त, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के बंगाल प्रांत के उपाध्यक्ष हाजी मुमताज हुसैन व अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें