चार नगरपालिकाओं में चुनाव. सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हर जगह चौकसी, पहाड़ पर मतदान आज

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में चार नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और मतदान कर्मचारी शनिवार को ही अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गये हैं. रविवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, मिरिक व कर्सियांग में नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:09 AM
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में चार नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और मतदान कर्मचारी शनिवार को ही अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गये हैं. रविवार को दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, मिरिक व कर्सियांग में नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग नगरपालिका के 32 वार्डों में कुल 81 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन वार्डों से 95 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पहाड़ पर सत्तारूढ़ गोजमुमो ने सभी 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, तृणमूल व गोरामुमो के बीच यहां गंठबंधन है. तृणमूल 20 सीटों पर, तो गोरामुमो पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गोजमुमो छोड़कर अपनी पार्टी बनानेवाले हर्क बहादुर छेत्री की जाप मात्र पांच सीटों पर मैदान में है. चार सीटों पर माकपा चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा 22 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

चुनाव आयोग कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग नगरपालिका के लिए कुल 62 हजार 829 मतदाता मतदान करेंगे. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. दार्जिलिंग नगरपालिका क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 32 हजार 120, तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 30 हजार 709 है. दार्जिलिंग जिले के ही अधीन कर्सियांग नगरपालिका में कुल 20 वार्ड हैं. यहां से 57 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. गोजमुमो के 20, तृणमूल के 15, गोरामुमो के छह तथा जाप के छह उम्मीदवार मैदान में हैं. 10 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. कर्सियांग नगरपालिका क्षेत्र में 20 वार्डों के लिए 27 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 20 हजार 748 है, जिसमें पुरुष मतदाता 9882 व महिला मतदाताओं की संख्या 10866 है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चारों नगरपालिकाओं में से मिरिक नगरपालिका सबसे छोटी है. हालांकि मिरिक को महकमा शहर का दर्जा मिल चुका है. कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिरिक को महकमा बना दिया है. हालांकि मिरिक नगरपालिका में मात्र नौ वार्ड हैं और कुल मतदाताओं की संख्या भी 8875 है.

इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4333 तो महिला मतदाताओं की संख्या 4542 है. मिरिक में कुल 10 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. गोजमुमो सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि तृणमूल सात तथा गोरामुमो ने दो सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. जाप छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 10 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हाल ही में जिला बने कालिम्पोंग नगरपालिका क्षेत्र में कुल 23 वार्ड हैं. यहां 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 36 हजार 601 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 114 व महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 487 है. कुल 102 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गोजमुमो यहां एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. गोजमुमो के उम्मीदवार 22 वार्डों में लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ, हर्क बहादुर छेत्री के नेतृत्ववाली जाप सभी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. गोरामुमो ने तीन व माकपा ने नौ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

मतदान सुबह सात बजे से शुरू
दार्जिलिंग नगरपालिका के चुनाव अधिकारी ए चटर्जी ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर एक अधिकारी और चार जवान तैनात रहेंगे. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग करेंगे. विभिन्न मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं.
क्या कहती हैं जिला अधिकारी
दार्जिलिंग की जिला अधिकारी व जिला चुनाव अधिकारी जयश्री दासगुप्ता ने कहा है कि मतदान केंद्रों पर चुनावकर्मियों का जाना शुरू कर दिया है. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की परेशानी मतदान कर्मचारी व मतदाता को न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं. मेडिकल किट, इमरजेंसी लाइट तथा पानी की भी व्यवस्था की गयी है. जयश्री दासगुप्ता ने आगे बताया कि कई बार मतदान के दौरान कुछ इवीएम मशीन के खराब होने की घटना घटती है. इसलिए स्टैंडवाइ मशीन भी रखा गया है.
महिला मतदाता ज्यादा
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में पुरुष के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. अगर दार्जिलिंग नगरपालिका क्षेत्र की बात करें, तो यहां पुरुष मतदाता 30 हजार 709 के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 32 हजार 120 है. वहीं कर्सियांग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 हजार 882 के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 10 हजार 866 है. मिरिक में भी पुरुष मतदाता मात्र 4 हजार 333 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4 हजार 542 है. कालिम्पोंग में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. यहां पुरुष मतदाता 18 हजार 114 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 487 है.

Next Article

Exit mobile version