डनलप कारखाना में चोरी मामले में चार गिरफ्तार
हुगली : चुचुड़ा थाना की पुलिस और सीआइडी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें ईंट-भट्ठा का मालिक भी शामिल है. आरोपियों के नाम संजय सिंह उर्फ मुन्ना, कालू महतो, दीपक साहू और केलो दास है. कालू बांसबेड़िया का निवासी है, जबकि अन्य आरोपी डनलप के रहने वाले हैं. […]
हुगली : चुचुड़ा थाना की पुलिस और सीआइडी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें ईंट-भट्ठा का मालिक भी शामिल है. आरोपियों के नाम संजय सिंह उर्फ मुन्ना, कालू महतो, दीपक साहू और केलो दास है. कालू बांसबेड़िया का निवासी है, जबकि अन्य आरोपी डनलप के रहने वाले हैं. सभी को डनलप सहागंज इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि 2016 में इन्होंने डनलप कारखाना से माल चोरी किया था. तब से पुलिस को इनकी तलाश थी.