प्लाइवुड फैक्टरी के गेट पर श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन
जलपाईगुड़ी : साप्ताहिक मजदूरी नहीं मिलने पर श्रमिकों में विक्षोभ है. माल बाजार महकमा की उदलाबाड़ी प्लाइवुड फैक्टरी के श्रमिकों ने रविवार को फैक्टरी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. एक श्रमिक प्रशांत मंडल ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हमें मजदूरी दी जाती है. लेकिन इस बार रविवार तक भी मजदूरी नहीं मिली है. इस […]
जलपाईगुड़ी : साप्ताहिक मजदूरी नहीं मिलने पर श्रमिकों में विक्षोभ है. माल बाजार महकमा की उदलाबाड़ी प्लाइवुड फैक्टरी के श्रमिकों ने रविवार को फैक्टरी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. एक श्रमिक प्रशांत मंडल ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हमें मजदूरी दी जाती है. लेकिन इस बार रविवार तक भी मजदूरी नहीं मिली है. इस बारे में पूछे जाने पर मालिक ने बस इतना कहा कि आज भी मजदूरी नहीं मिल पायेगी. इसके विरोध में हमलोग फैक्टरी गेट पर इकट्ठा हुए हैं.
श्रमिकों का यह भी आरोप है कि उनके प्रोविडेंट फंड का मालिक पक्ष कोई हिसाब नहीं दे पा रहा है. श्रमिकों ने कहा कि हमें आज ही मजदूरी देनी होगी, वरना घर में खाना पकना भी मुश्किल हो जायेगा. दूसरी तरफ फैक्टरी के मालिक पक्ष की ओर से संजय अग्रवाल ने कहा कि एक जगह से रुपये आने की बात थी. लेकिन किसी कारण से रुपये नहीं आ पाये हैं. मालिक पक्ष की ओर से यह भी कहा गया कि नोटबंदी के बाद से अभी तक नकदी की समस्या दूर नहीं हो पायी है. फिर भी हमलोग सोमवार को मजदूरी का भुगतान कर देंगे. यही बात श्रमिकों को भी बतायी गयी है. लेकिन वह मानने को राजी नहीं हैं.