रॉक्सटोन टीवी ने चार नया मॉडल लांच किया
आम आदमी तक सस्ता एलइडी टीवी पहुंचाना हमारा लक्ष्य : प्रवीण अग्रवाल सिलीगुड़ी : देश के हर गांव के हर घर की दीवार पर किफायती दाम में एलइडी टीवी को पहुंचाना ही ‘प्राप्ति ग्रुप’ का एकमात्र लक्ष्य है. आम आदमी आसानी से एलइडी टीवी खरीद कर मनोरंजन कर सकें, इसी उद्देश्य से प्राप्ति ग्रुप के […]
आम आदमी तक सस्ता एलइडी टीवी पहुंचाना हमारा लक्ष्य : प्रवीण अग्रवाल
सिलीगुड़ी : देश के हर गांव के हर घर की दीवार पर किफायती दाम में एलइडी टीवी को पहुंचाना ही ‘प्राप्ति ग्रुप’ का एकमात्र लक्ष्य है. आम आदमी आसानी से एलइडी टीवी खरीद कर मनोरंजन कर सकें, इसी उद्देश्य से प्राप्ति ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने अपने उत्पाद रॉक्सटोन एलइडी टीवी को धमाकेदार तरीके से बाजार में उतारा है. इस मौके पर बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री रीताम्भरी चक्रवर्ती ने रॉक्सटोन टीवी के चार नये मॉडल बाजार में उतारे .
जो चार नये मॉडल बाजार में उतारे गये हैं उनकी पिक्चर क्वालिटी व साउंड शानदार है. ग्राहक टीवी के साथ होम थियेटर का लुफ्त भी उठा पायेंगे. कंपनी के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बंगाल के साथ ही साथ पूर्वोत्तर के राज्यों उड़ीसा, झारखंड में बहुत जल्द रॉक्सटोन टीवी को लांच किया जायेगा. कोलकाता में हमारी उत्पादन युनिट है.
साल 2020 तक 100 करोड़ रूपये टर्नओवर का लक्ष्य है. फिलहाल पिछले दो सालों में 25 करोड़ का आंकड़ा हमने पार कर लिया है. इस मौके पर सिक्किम और उत्तर बंगाल के अधिकांश डीलर मौजूद थे. कंपनी के एमडी आदित्य अग्रवाल ने बताया कि रॉक्सटोन आम आदमी के मद्देनजर बनाया गया है. जहां हमने क्वालिटी व सर्विस पर विशेष ध्यान दिया है. एक पूरी टीम के सहारे गांव-गांव, घर-घर में रॉक्सटोन टीवी पहुंचाना हमारा एकमात्र लक्ष्य है.